राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगोड़े अपराधियों को नहीं जाएगा बख्शा, संपत्ति की जाएगी कुर्क - झुंझुनू क्राइम न्यूज

झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ एक सघन अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news, etv bharat hindi news, ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज
ASP विरेंद्र मीणा ने दिए दिशा-निर्देश

By

Published : Jul 10, 2020, 7:48 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां अधिक बढ़ रही है. क्योंकि हरियाणा बॉर्डर से सटे हुए इलाके पर अक्सर अपराधी अपराध को अंजाम देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में पनाह ले लेते हैं. लेकिन अब किसी भी सूरत में भगोड़े अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उनकी संपत्तियों का ब्योरा लेकर संपत्ति कुर्क की जाएगी.

क्योंकि यह बात झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों की क्राइम मीटिंग के दौरान कही. खेतड़ी पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार, सीआई सुरेंद्र देगड़ा, खेतड़ीनगर थाना अधिकारी किरण सिंह यादव, पचेरी थाना अधिकारी गोपाल सिंह, सिंघाना थाना अधिकारी प्रमोद चौधरी, स्पेशल टीम ,क्यूआरटी टीम और डीएसटी टीम सहित पुलिस के जवान मीटिंग में मौजूद रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानों का वार्षिक निरीक्षण चल रहा है. इसी कड़ी में खेतड़ी और खेतड़ीनगर थानों का निरीक्षण किया गया है.

ASP वीरेंद्र मीणा ने दिए दिशा-निर्देश

पढ़ेंःजोधपुर में वकील के पास आया लॉरेन्स के गुर्गे का फोन, कहा- या तो 3 लाख दे, या फिर जान

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ एक सघन अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों लीज पर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और वारदात में शामिल अन्य कई अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है. जिसमें हरियाणा और अलवर क्षेत्र के अपराधियों को पकड़ा गया है. खनन क्षेत्र में लूटपाट और फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही है. उस क्षेत्र में अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान और हरियाणा सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है. जिससे हरियाणा के अपराधी वारदात करने के लिए राजस्थान में ना घुस सके.

पढ़ेंःउदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार

वीरेंद्र मीणा ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खेतड़ी थाना और खेतड़ी नगर थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने सारे क्राइम रिकॉर्ड की जांच की. वहीं, पेंडिंग मामलों का तुरंत निस्तारण करने, स्टैंडिंग वारंट और माल खाने का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए. साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए हर आने और जाने वाले को सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने के दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद थाने के बाहर पेड़ लगाकर "हरियालो राजस्थान अभियान" की शुरुआत कर राजोता ग्राम में प्रभु राजोता द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.

गोली हत्याकांड के शेष अपराधी होंगे जल्द पुलिस की गिरफ्त में

करमाड़ी लीज पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र के 12 हार्डकोर अपराधियों की लिस्ट आईजी के द्वारा प्राप्त हो चुकी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details