खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां अधिक बढ़ रही है. क्योंकि हरियाणा बॉर्डर से सटे हुए इलाके पर अक्सर अपराधी अपराध को अंजाम देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में पनाह ले लेते हैं. लेकिन अब किसी भी सूरत में भगोड़े अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उनकी संपत्तियों का ब्योरा लेकर संपत्ति कुर्क की जाएगी.
क्योंकि यह बात झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों की क्राइम मीटिंग के दौरान कही. खेतड़ी पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार, सीआई सुरेंद्र देगड़ा, खेतड़ीनगर थाना अधिकारी किरण सिंह यादव, पचेरी थाना अधिकारी गोपाल सिंह, सिंघाना थाना अधिकारी प्रमोद चौधरी, स्पेशल टीम ,क्यूआरटी टीम और डीएसटी टीम सहित पुलिस के जवान मीटिंग में मौजूद रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानों का वार्षिक निरीक्षण चल रहा है. इसी कड़ी में खेतड़ी और खेतड़ीनगर थानों का निरीक्षण किया गया है.
पढ़ेंःजोधपुर में वकील के पास आया लॉरेन्स के गुर्गे का फोन, कहा- या तो 3 लाख दे, या फिर जान
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ एक सघन अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों लीज पर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और वारदात में शामिल अन्य कई अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है. जिसमें हरियाणा और अलवर क्षेत्र के अपराधियों को पकड़ा गया है. खनन क्षेत्र में लूटपाट और फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही है. उस क्षेत्र में अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान और हरियाणा सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है. जिससे हरियाणा के अपराधी वारदात करने के लिए राजस्थान में ना घुस सके.