झुंझुनू. सीकर निवासी एक महिला को झुंझुनू निवासी उसके पति के तीन तलाक बोलकर गायब होने का मामला सामने आया है. इसके बाद हड़कंप मच गया और महिला थाने में सारे घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया कि सीकर निवासी एक महिला की यहां झुंझुनू के मोहल्ला खोरा निवासी आरिफ के साथ 2 साल पहले शादी हुई थी.
अब झुंझुनू से सामने आया तीन तलाक का मामला पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसने अपने आपको कुंवारा बताया था, लेकिन उसकी पहले ही शादी हो चुकी थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और सोमवार को कोर्ट में समझौते के बहाने पीड़िता को बुलाया गया था. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपी आरिफ तीन तलाक बोल कर वहां से भाग गया.
यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया
पीड़िता आ पहुंची धरना देने
इसी बात को लेकर पीड़िता अपने एक साल के पुत्र व परिजनों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंच गई. ऐसे में हंगामा मच गया और पुलिस उसे महिला थाने लेकर पहुंची. इसके बाद वहां मामला दर्ज किया गया. इसमें यह बताया गया कि आरोपी ने पहले तो उसे झांसे में लेकर शादी कर ली. इसके बाद घर से निकालने की धमकी दी और उसे पीहर भेज दिया. बाद में उसे सोमवार को बुलाकर तीन तलाक बोलकर आरिफ वहां से रवाना हो गया.