झुंझुनू. बगड़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष के बीच चल रही खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है. गत दिनों एक उद्घाटन समारोह में हुए विवाद के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर दलित महिला को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर रही है.
मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बगड़ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार तंवर की नीति के खिलाफ बोलते हुए पालिका अध्यक्ष सुशीला बुंदेला ने कहा कि पिछले 7-8 महीने से कस्बे के विकास के लिए जो कार्य उनके अध्यक्ष कार्यकाल में हुए हैं, उनका उद्घाटन तक नहीं करने दिया, जो कि चैयरमेन होने के नाते उनका अधिकार था.
बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के अपमान की श्रृंखला प्रारंभ की है, वह शर्मनाक है. कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अधिकारी इस प्रकार की हठधर्मिता कर रहे हैं, जिसके चलते एक अधिशासी अधिकारी द्वारा अध्यक्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो का उद्घाटन तक नहीं करने दिया गया और उद्घाटन किया तो उसकी शिला पट्टिका तक उखाड़ दी गई.