झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के लिए अब सिर्फ अंतिम दिन सोमवार का ही बचा है. श्राद्ध होने की वजह से न तो किसी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की और न ही किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. ऐसा कहा जाता है कि चुनाव जीतने के लिए नेता नए-नए टोटके अपनाते रहते हैं. यदि कोई टोटका संयोगवश सही जाए तो उसे दोहराते भी हैं.
बता दें कि नामांकन के लिए 23 सितंबर से ही आवेदन किया जा सकता था. लेकिन प्रत्याशियों में श्राद्ध का ऐसा डर है कि सात दिन में एक भी नामांकन नहीं भरा जा सका है. पार्टी प्रत्याशियों के लिए तो यह भी कहा जा सकता है कि टिकट की घोषणा भी नहीं हुई है. वहीं किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन करने की हिम्मत नहीं की है. नामांकन के लिए शनिवार और रविवार को छुट्टी है. ऐसे में अब नामांकन के लिए सोमवार, 30 सितंबर को ही आवेदन किया जा सकता है.