राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्राद्ध का ऐसा डर, 7 दिन में एक भी नामांकन नहीं हुआ दाखिल - Jhunjhunu news

झुंझुनू के मंडावा विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के लिए अब सिर्फ अंतिम दिन ही बचा है. श्राद्ध होने की वजह से न तो किसी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की और न ही किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया.

Mandawa Assembly, Jhunjhunu news, झुंझुनू खबर

By

Published : Sep 28, 2019, 12:19 PM IST

झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के लिए अब सिर्फ अंतिम दिन सोमवार का ही बचा है. श्राद्ध होने की वजह से न तो किसी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की और न ही किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. ऐसा कहा जाता है कि चुनाव जीतने के लिए नेता नए-नए टोटके अपनाते रहते हैं. यदि कोई टोटका संयोगवश सही जाए तो उसे दोहराते भी हैं.

श्राद्ध के डर ने नहीं करने दिया नामांकन

बता दें कि नामांकन के लिए 23 सितंबर से ही आवेदन किया जा सकता था. लेकिन प्रत्याशियों में श्राद्ध का ऐसा डर है कि सात दिन में एक भी नामांकन नहीं भरा जा सका है. पार्टी प्रत्याशियों के लिए तो यह भी कहा जा सकता है कि टिकट की घोषणा भी नहीं हुई है. वहीं किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन करने की हिम्मत नहीं की है. नामांकन के लिए शनिवार और रविवार को छुट्टी है. ऐसे में अब नामांकन के लिए सोमवार, 30 सितंबर को ही आवेदन किया जा सकता है.

पढ़ें- कचौड़ी के 10 रुपए न देने के चक्कर में छात्रों ने की दुकानदार की पिटाई, घटना CCTV में कैद

हालांकि, एक निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेसी टिकट की दावेदारी रीटा चौधरी ने नामांकन खरीदा जरूर है. संभवतया श्राद्ध का यह डर न केवल प्रत्याशियों में है. बल्कि संभवतया दोनों ही बड़ी पार्टियां भी इस मामले में रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. यहीं कारण है कि अब श्राद्ध खत्म होने के बाद रविवार दोपहर तक ही टिकट की घोषणा होगी. इसके बाद सभी प्रत्याशी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे और इसके साथ ही नामांकन की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details