झुंझुनू.राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार से ऊपर पहुंच चुका हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 82 मौतें हो चुकी हैं.
वहीं झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ उपखंड अब तक कोरोना से सुरक्षित है. इस उपखंड की दो सीमाएं पूरी तरह से हरियाणा से मिलती हैं. लॉकडाउन लगने के बाद से अभी वहां के बॉर्डर से हजारों की संख्या में मजदूर झुंझुनू में प्रवेश यहां से कर रहे हैं. लेकिन अधिकारियों की सूझबूझ और जनता का सहयोग यहां अभी तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. जबकि झुंझुनू जिले के सभी ब्लॉक में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पाए गए हैं.
महिला अधिकारी के हाथ में कमान
सूरजगढ़ उपखंड की कमान महिला अधिकारी अभिलाषा चौधरी के हाथ में हैं, कोरोना वायरस में तो उनके पास मुहाना उपखंड का भी अतिरिक्त प्रभार था. हालांकि बाद में वहां पर एक अन्य महिला अधिकारी को ही एसडीएम के रूप में लगा दिया गया है. पिलानी के बड़े कस्बे में सीआई मदन कड़वासरा तो सूरजगढ़ थाने में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मलिक ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा हैं.
पढ़ें:पाली में फंसे जम्मू-कश्मीर के 56 मजदूर तक रहे घर की राह
यह रहा मास्टर स्ट्रोक
देश में प्रथम चरण के लॉकडाउन से पहले देश की प्रसिद्ध दरगाह में शामिल नरहड़ के दरगाह में उर्स होने वाला था. लेकिन अधिकारियों के समन्वय से इस उर्स को रुकवा दिया गया और पिलानी सीआई मदन कड़वासरा के नेतृत्व में पूरी दरगाह क्षेत्र को खाली करवा लिया गया. यहां पर पहले से भी जो जायरीन मौजूद थे, उनको तत्काल उसी समय रवाना करवा दिया गया. इसके साथ ही इस क्षेत्र में विशेष रूप से ड्रोन से निगरानी रखी गई और इसके चलते वहां कोई नया जायरीन नहीं आ सका और ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की जो आशंका थी, वह कम हो गई.