पिलानी (झुंझुनू). पिलानी विधानसभा के कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया नगर निकाय चुनावों को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पिलानी विधायक अपने चिड़ावा निवास स्थित कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए नजर आएं. विधायक ने कहा कि कांग्रेस का ही पिलानी विद्या विहार नगरपालिका में बोर्ड बनेगा.
पिलानी विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज बता दें कि जिले में एक बार फिर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. हाल ही में झुंझुनूं के मंडावा विधानसभा के उप चुनाव में हुई कांग्रेस की जीत ने नगर निकाय के चुनावों में एक अलग जोश भर दिया है. नगर निकाय के इस रण को जीतने के लिए भाजपा जहां अपना दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस को मंडावा उप चुनाव में मिली ऐतहासिक जीत ने पार्टी में नई जान फूंक दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस बार कांग्रेस का ही पिलानी विद्या विहार नगरपालिका में बोर्ड बनेगा.
यह भी पढ़ें. भाजपा द्वारा टोल विरोधी आंदोलन, सूरजगढ़ विधायक बोले- निजी वाहनों पर भी बंद हो टोल
विधायक ने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर आवेदन भी आने शुरु हो चुके हैं. वहीं पांच नवंबर को टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. नगर निकाय चुनावों को लेकर पिलानी के विद्या विहार नगरपालिका परिसर में आवेदन की प्रकिया शुक्रवार से शुरु हो गई. सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा पूनियां ने बताया कि वार्ड 18 से एक आवेदन आया है. एसडीएम ने बताया कि पांच नवंबर तक तीन बजे तक आवेदन जमा होंगे. हालांकि रविवार का अवकाश भी रहेगा.
यह भी पढ़ें. झुंझुनूः भाजयुमो जिलाध्यक्ष के साथ थानाधिकारी ने की मारपीट, 3 नवंबर को होगा प्रदर्शन
छह नवंबर को आवेदनों की समीक्षा होगी. साथ ही आठ को आवेदन वापस लिये जा सकेंगे और नौ नवंबर को चुनाव चिंह आंवटित किये जाएंगे. एसडीएम ने बताया कि 16 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. ये तहसीलदार बंशीधर योगी, ईओ सरिता बड़सरा, गिरदावर रामस्वरूप, पटवारी राजेंद्र और राजेश एवं वरिष्ट सहायक हनुमान दाधीच आदि मौजूद रहे.