राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: ईंट-भट्टे से गायब चार साल के बच्चे का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग - झुंझुनूं में बच्चे के गुमशुदगी का मामला

झुंझुनूं में तीन दिन पहले ईंट-भट्टे से एक बालक के गायब होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद शुक्रवार को भी पुलिस को गुमशुदगी की घटना से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है. इसके अलावा थानाधिकारी राकेश मीणा के नेतृत्व में बच्चे की तलाश में पूरी टीम तैयारी के साथ जुटी हुई है.

झुंझुनूं न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
ईंट-भट्टे से गायब बालक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

By

Published : Jan 22, 2021, 8:58 PM IST

झुंझुनूं. जिले के निकटवर्ती मंड्रेला कस्बे के नंदरामपुरा रोड़ स्थित ईट-भट्टे के पास से गत तीन तीन पहले दोपहर गायब हुए चार वर्षीय बच्चे का शुक्रवार को भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

जानकारी के अनुसार कस्बे की थानाधिकारी राकेश मीणा के नेतृत्व में टीम बच्चे की तलाश में पूरी तैयारी से जुटी हुई है. लेकिन पुलिस को बालक के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची मंड्रेला...

गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम भी मंड्रेला पहुंची. गुमशुदा बच्चे के कपड़े की गंध का पीछा करते हुए डॉग जस इंट भट्टे से होते हुए मंड्रेला रोड़ तक आया.

उसके बाद वहीं पर रुक गया. वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा ने बीती रात को भी डॉग स्क्वायड को बुलाया था. इसके साथ ही गुरुवार को झुंझुनूं से ड्रोन टीम को भी बुलाया गया. जिसने भट्टे के आस-पास के करीब 6 किलोमीटर की परिधि में सारे क्षेत्र की निगरानी की. इसके बाद भी ड्रोन कैमरे से भी कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें:दुधवा गांव में पशुबाड़े में लगी आग, 24 मवेशी जिंदा जले

वहीं, भट्टे के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी वापस खंगाला गया. बावजूद इसके अभी तक बालक का सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन दोपहर 2:30 पर बालक उस क्षेत्र की एक महिला के पीछे-पीछे गया तो उक्त महिला ने उस बच्चे को फटकारा की वह वापस घर पर चला जाए. जिसके बाद महिला एक बाइक वाले के साथ बैठकर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details