झुंझुनू.जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा है कि झुंझुनू जिले में फिलहाल बर्ड फ्लू का प्रकोप नहीं है. इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. बर्ड फ्लू की आशंका के मध्येनजर सभी प्रकार के बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में पशुपालन, चिकित्सा और नगर निकाय विभाग सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए. आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है. पॉल्ट्री व्यवसाय को हानि नहीं होगी.
झुंझुनू में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी... टीमों का गठन...
जिले में 265 के लगभग पोल्ट्री फार्म है. इसकी पूरी तरह मॉनिटरिंग रखने के लिए 66 आरआटी टीमों का गठन किया गया हैं, जो नियमित रूप से इनकी और अन्य जगहों का निरीक्षण करेगी.
पढ़ें:दौसा में बर्ड फ्लू की एंट्री, मृत 5 बगुलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सर्च अभियान जारी...
उपवन संरक्षक आरके हुड्डा ने बताया कि उनकी टीम ने जिले में चिरानी, कोट, मांदरी, डूमोली सहित कई ऎसे वाटर बॉडी इलाकों में सर्च किया गया है, वहां की स्थिति सामान्य पाई गई है. जिला कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे सभी पोल्ट्री संचालकों को गाइडलाइन जारी करें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सकें और समय रहते अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ की जा सकें. बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सैनी भी उपस्थित रहे. जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त पॉल्ट्री फार्म संचालक अपने फार्म पर साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्था को दुरस्त रखे. कौओं को पोल्ट्री फार्म परिसर में नहीं बैठने दें. बाहरी व्यक्ति को फार्म में प्रवेश नहीं करने दें.