सूरजगढ़ (झुंझुनू). पुरे भारतवर्ष के प्रथम निशान संघ की पदयात्रा सोमवार को जिले के सूरजगढ़ कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर से खूब धाम के साथ रवाना हुई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से श्याम के रंग में रंगा नजर आने वाला कस्बा सोमवार को पूरी तरह श्याम रंग में ही रंगा नजर आया.
आचार्य अभिषेक चौमाल के आचार्यत्व में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महंत मनोहरलाल सैनी के सानिध्य में नत्थूराम, पूर्णमल, बजरंगलाल, निशानधारी जयसिंह के नेतृत्व में हजारों पदयात्रियों का जत्था मंदिर परिसर से खाटूधाम के लिए रवाना हुआ.
पढ़ेंःजयपुर सिलेंडर ब्लास्ट : हादसे में 2 की मौत और एक घायल, ताड़केश्वर महादेव मंदिर की दीवारों में आई दरारें
प्राचीन श्याम मंदिर से निकले जत्थे के साथ-साथ सम्पूर्ण कस्बा श्याम रंग में ही रंगा नजर आया. निशान पदयात्रा में आगे-आगे हनुमान की ध्वजा के साथ महिलाएं सर पर सिगड़ी धारण कर आगे-आगे भजन गाते हुए चल रही थी. वहीं इस दौरान पदयात्रा में श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे.
निशान पदयात्रा का कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया. पदयात्रा सुल्ताना, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, गुरारा होते हुए 5 मार्च को खाटू पहुंचेगी. जहां दो दिन तक धर्मशाला में निशान की पूजा-अर्चना के बाद 7 मार्च को द्वादशी को बाबा के मंदिर पर निशान चढ़ाया जाएगा. पदयात्रा में कई श्रद्धालु ऐसे भी है, जिनकी चार पीढ़िया तक इस पदयात्रा में भाग लेकर पुण्य की भागी बन चुकी है.