राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं : निकेश हत्याकांड का मामला गरमाया, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझे ग्रामीण - निकेश मेघवाल हत्याकांड

झुंझुनूं के चिड़ावा में 15 दिन पहले हुई निकेश मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. इससे आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस का घेराव किया.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझे ग्रामीण

By

Published : May 14, 2019, 7:45 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). चिड़ावा थाना इलाके के श्योपुरा में दोस्त के घर मृत मिले निजामपुरा तन ओजटू निवासी निकेश मेघवाल की संदिग्ध मौत का मामला फिर गरमा गया है. मंगलवार को डीएसपी ऑफिस के पास प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई.

इससे पहले डॉ. अंबेडकर एकता मंच के बैनर तले ओजटू ग्रामवासियों और मेघवाल समाज के लोगों ने नया बस स्टैंड से लेकर पिलानी रोड पर डीएसपी ऑफिस तक रैली निकाली. इस दौरान पुलिस के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी भी की. बाद में सभी ग्रामीण धरने पर बैठ गए.

VIDEO : झुंझुनूं के चिड़ावा में निकेश हत्याकांड का मामला गरमाया

समझाइश से मामला हुआ शांत
आक्रोश को देख चिड़ावा थानाधिकारी संदीप शर्मा ग्रामीणों के मध्य पहुंचे और समझाइश की और ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर डीएसपी आरपी शर्मा के पास वार्ता के लिए पहुंचे. यहां पर आरपी शर्मा और जांच अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस विजेता जाखड़ ने ग्रामीणों को अब तक की गई कार्रवाई और जांच के बारे में बताया.

इसके अलावा डीएसपी आरपी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है. इस मामले में अब केवल एफएसएल के माध्यम से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसमें मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. वहीं मामले में संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. इसके बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर यहां से रवाना हुए.

पंद्रह दिन हो गए घटना को
गौरतलब है कि श्योपुरा में निजामपुरा तन ओजटू निवासी निकेश मेघवाल दोस्त के घर पर मृत मिला था. इस घटना को 15 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details