राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में पिलानी नगर पालिका के नव-निर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कार्यभार

झुंझुनू के पिलानी में बुधवार को नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक ने कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 20 साल बाद फिर कांग्रेस ने पिलानी नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया है. पिलानी विधायक ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के उस हर कार्यकर्त्ता की है, जो पार्टी के लिए समर्पित कार्य कर रहा है.

चिड़ावा में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान, Clean India campaign launched in Chidawa
पिलानी नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कार्यभार

By

Published : Dec 5, 2019, 11:03 AM IST

पिलानी (झुंझुनू).पिलानी नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. हीरालाल के कार्यभार संभालने से पहले उन्होने एक समारोह का आायोजन हुआ. इसमें पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया मौजूद रहे.

पिलानी नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कार्यभार

बता दें कि पिलानी कस्बे के रामलीला मैदान में हुए समारोह के मुख्य अतिथि पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि करीब 20 साल बाद फिर कांग्रेस ने पिलानी नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया है. पिलानी विधायक ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के उस हर कार्यकर्त्ता की है, जो पार्टी के लिए समर्पित कार्य कर रहा है.

पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो और गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया

पिलानी के विकास कार्यो के लिए कांग्रेस का बोर्ड बनना आवश्यक था और जनता ने विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है. बता दें कि कांग्रेस से पिलानी नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में सफाई, नाली, सड़कों का निर्माण करवाना पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर पिलानी नगरपालिका क्षेत्र का विकास भी करेंगे.

चिड़ावा में शुरु किया गया स्वच्छ भारत अभियान...

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने की. बता दें कि ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम जेपी गौड़ ने हेलमेट लगाने और प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करने का आह्वान किया.

पढ़ेंः स्पेशल: अलवर की 'गजक' नहीं खाई तो क्या खाया, सर्दी में कराती है गर्मी का एहसास

इस अभियान की अध्यक्षता नगरपालिकाध्यक्ष मधु सुभाष शर्मा ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट के शेखावाटी प्रभारी मनोज शर्मा, प्रवासी उद्योगपति दिनेश दाधीच, बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़, सतीश ओजटूवाला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, डॉ. देवेंद्र चाहर, मॉर्निंग योगा क्लब के इंद्रप्रकाश सूरजगढ़िया, फागोत्सव समिति संयोजक अनुज भगेरिया और चिड़ावा युवा परिषद के अध्यक्ष मेहर कटारिया थे.

चिड़ावा में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान

बता दें कि ट्रस्ट के शेखावाटी प्रभारी मनोज शर्मा ने ट्रस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अतिथियों का ट्रस्ट के चिड़ावा प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया, अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, महासचिव संजय दाधीच, रजनीकांत मिश्रा, गौरव शर्मा, मुकेश शर्मा, संगठन सचिव नवीन अरड़ावतिया, अभिषेक अरड़ावतिया, मुकेश अरड़ावतिया, सूर्यप्रकाश स्वामी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह को प्रभुशरण तिवाड़ी और मुकेश खंडेलवाल ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान कचरा पात्र वितरण कर अभियान का विधिवत आगाज अतिथियों ने किया.

पढ़ेंः 'पवन अरोड़ा आप भी इस Department के पुराने पापी हो, इसका पीछा कब छोड़ोगे'

ये रहे मौजूद...

ज्योतिषाचार्य उमाशंकर जोशी, महेश आजाद, रजनीकांत ककरानिया, कमलकांत पुजारी, पवन शर्मा, सन्दीप अरड़ावतिया, नरेंद्र गिरधर, अरुण दाधीच, श्रीकांत जोशी, मनोज फतेहपुरिया सहित काफी संख्या में आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details