पिलानी (झुंझुनू).पिलानी नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. हीरालाल के कार्यभार संभालने से पहले उन्होने एक समारोह का आायोजन हुआ. इसमें पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया मौजूद रहे.
बता दें कि पिलानी कस्बे के रामलीला मैदान में हुए समारोह के मुख्य अतिथि पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि करीब 20 साल बाद फिर कांग्रेस ने पिलानी नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया है. पिलानी विधायक ने कहा कि यह जीत कांग्रेस के उस हर कार्यकर्त्ता की है, जो पार्टी के लिए समर्पित कार्य कर रहा है.
पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो और गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया
पिलानी के विकास कार्यो के लिए कांग्रेस का बोर्ड बनना आवश्यक था और जनता ने विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है. बता दें कि कांग्रेस से पिलानी नगरपालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन हीरालाल नायक कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में सफाई, नाली, सड़कों का निर्माण करवाना पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर पिलानी नगरपालिका क्षेत्र का विकास भी करेंगे.
चिड़ावा में शुरु किया गया स्वच्छ भारत अभियान...
झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने की. बता दें कि ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम जेपी गौड़ ने हेलमेट लगाने और प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करने का आह्वान किया.