राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेतपुरा के दोहरे हत्याकांड के मामले में बुहाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वारदात के 30 घंटे बाद हत्यारा गिरफ्तार - Jetpura double murder case

जेतपुरा के दोहरे हत्याकांड के मामले में बुहाना पुलिस ने वारदात के 30 घंटे बाद ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूला है. बता दें कि इस पूरे मामले में ऑनर किलिंग की बात ही सामने आई है.

rajasthan news, hindi news, jhunjhunu new
दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 10:29 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ इलाके के बुहाना थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में एक दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात के 30 घंटों के बाद ही दोनों युवकों के हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने युवकों की हत्या के आरोप में हरियाणा के सतनाली थाना इलाके के पत्थरवा गांव निवासी अनिल उर्फ लीला को गिरफ्तार किया है. युवकों की हत्या के मामले में 'गलती करे कोई भरे कोई' वाली पुरानी कहावत चाहितार्थ होती नजर आ रही है. मृतक दीपक के भाई पर आरोपी की विवाहित पुत्री को भगाने का आरोप है. जिसको लेकर आरोपी अनिल की ओर से दीपक के परिजनों को मारने की धमकियां दी जा रही थी और मौका मिलते ही आरोपी ने दीपक व उसके दोस्त नरेश की हत्या कर दी.

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह बुहाना पुलिस को जेतपुरा गांव में दीपक व नरेश नाम के दो युवकों की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीवाईएसपी ज्ञान सिंह, बुहाना सीआई देवेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया था. झुंझुनू एएसपी वीरेंद्र मीणा व एसएफएल व डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए थे.

वारदात के बाद मृतक दीपक के पिता राजवीर द्वारा हरियाणा के सतनाली थाना इलाके के पत्थरवा गांव निवासी अनिल व उसके पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया गया और रिपोर्ट दर्ज की गई. मृतक के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे व आरोपी के मोबाइल की लोकेशन खंगाली. जिसके बाद पुलिस आरोपी पत्थरवा गांव निवासी अनिल उर्फ लीला को उसके घर से दस्तयाब किया गया. वहीं थाने में लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की वारदात करना कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से पूर्व सरकारी गाइडलाइन के आधार पर उसका कोविड टेस्ट भी कराया है.

पढ़ेंःअजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण

बता दें कि जेतपुरा गांव में हुए दोहरे मर्डर में ऑनर किलिंग की बात ही सामने आई है. जिसमें अपनी विवाहित पुत्री को घर से भगाकर ले जाने के बाद पुत्री के प्रेमी के भाई व उसके दोस्त को मौत के घाट उतार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details