राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: मंडावा में नई पंचायत समिति बनने पर रीटा चौधरी का अभिनंदन - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू के मंडावा विधानसभा उपचुनाव में रीटा चौधरी ने जीत दर्ज कर राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल के बारे में कहीं ना कहीं विश्वास पैदा करने का प्रयास किया था. यही कारण है कि उनके क्षेत्र में खुद के गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय देने के बाद अब मंडावा में नई पंचायत समिति की भी गत दिनों घोषणा हुई थी, इस उपलक्ष्य में उनका रविवार को मंडावा में अभिनंदन किया गया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
नई पंचायत समिति बनने पर रीटा चौधरी का अभिनंदन

By

Published : Feb 2, 2020, 8:01 PM IST

झुंझुनू.जिले के मंडावा विधानसभा उपचुनाव में रीटा चौधरी ने जीत दर्ज कर राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल के बारे में कहीं ना कहीं विश्वास पैदा करने का प्रयास किया था. उनके साथ हुए नागौर के खींवसर के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था और इस वजह से कहीं ना कहीं चौधरी के कार्यों को राज्य सरकार भी प्राथमिकता देती है. यही कारण है कि उनके क्षेत्र में खुद के गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय देने के बाद अब मंडावा में नई पंचायत समिति की भी गत दिनों घोषणा हुई थी, इस उपलक्ष्य में उनका रविवार को मंडावा में अभिनंदन किया गया.

नई पंचायत समिति बनने पर रीटा चौधरी का अभिनंदन

बता दें कि मंडावा विधानसभा की विधायक रीटा चौधरी के क्षेत्र में मंडावा को नई पंचायत समिति की घोषणा होने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, लेकिन यह उनके सामने नए राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी खड़े कर सकता है. उनको गत चुनाव में शिकस्त देने वाले नरेंद्र खींचड़ भी पहले अलसीसर पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं तो इस बार उनके सामने खड़ी रहने वाली झुंझुनू पंचायत समिति की प्रधान सुशीला सीगड़ा उनकी लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंदी है.

पढ़ें- झुंझुनूः खेतड़ी में हड्डी रोग संबंधित स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

इसके अलावा मंडावा विधानसभा क्षेत्र में ही आने वाली पंचायत समिति के प्रधान गिरधारी खींचड़ उनके बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदी है. ऐसे में अभी फिलहाल भले ही यह माना जाता रहा है कि वर्तमान में रीटा चौधरी जिसे चाहेंगी, कांग्रेस से उनको ही टिकट मिलेगी. इस दौरान रीटा चौधरी का लोगों की ओर से किए अभिनंदन में भारी तादाद में लोग उमड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details