झुंझुनू. जिला कलेक्टर के पद पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है. लक्ष्मण सिंह कुड़ी के जिला कलेक्टर चैंबर में झुंझुनू के जिला कलेक्टर रह चुके उमरदीन खान ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.
झुंझुनू के नए जिला कलेक्टर को उनकी बेटी जो कि झुंझुनू बीडीके अस्पताल (Jhunjhunu BDK hospital) में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं दामाद डॉक्टर संदीप रोहिल्ला ने ससुर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.