चिड़ावा(झुंझुनूं). चिड़ावा कस्बे के पास सुल्ताना में 8 जुलाई को लूटी गई कार दिल्ली से बरामद हो गई है. बदमाश कार लूटने के बाद हरियाणा भागे थे. लेकिन पुलिस पीछे लगी हुई थी. ऐसे में पुलिस से बचने के लिए बदमाश ठिकाना बदलते रहे. आखिरकार झुंझुनूं व हरियाणा पुलिस का दबाव पड़ा तो बदमाश घबरा गए. बदमाशों ने हरियाणा छोड़कर दिल्ली की राह पकड़ ली. इस बीच बदमाशों ने दिल्ली में वारदात करनी चाही. वहां पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों की कार दूसरी कार से टकरा गई. इस दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाश कार छोड़कर भाग गए.
कार लूट घटना के बाद से एसपी गौरव यादव के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस से संपर्क साध रखा था. दोनों राज्यों की पुलिस से हर मुवमेंट की जानकारी शेयर की जा रही थी. जिसकी मॉनिटरिंग एसपी कर रहे थे. तीनों राज्यों के आपसी कॉर्डिनेशन के चलते आखिरकार लूटी हुई कार बरामद हो सकी. कार बरामदगी के बाद पुलिस अब बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है. सुलताना से कार लूटने के बाद बदमाशों ने महज 22 दिनों में 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. इसी बीच बदमाशों ने दो-तीन जगहों पर वारदात के प्रयास भी किए.