झुंझुनू.झुंझुनू में केंद्र सरकार की ओर से संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में करीब 12 छात्रों के साथ हुए कुकर्म के मामले में आरोपी शिक्षक को न्यायालय ने 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर इस संस्था के चेयरमैन कलेक्टर होने की वजह से पुलिस और प्रशासन सारे मामले को दबाने में लगा हुआ है.
सामने आया है कि कुछ छात्रों ने स्कूल में लगी हुई शिकायत पेटी में भी इस घटना के बारे में अवगत कराने का प्रयास किया था परंतु बताया जा रहा है कि उक्त शिकायत को भी पेटी से गायब करवा दिया गया. इसके बाद मामले की भनक लगने पर एक समिति का गठन किया गया. लेकिन वैदिक छात्र वहां पर भी कुछ नहीं बता सके. बाद में अभिभावकों के साथ हुई बैठक में इस मामले को उजागर होने का लगने लगा तो स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दी गई. अब इसमें स्कूल प्रशासन और प्राचार्य की भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि किस तरह से शिकायत पेटी मैं शिकायत आने के बावजूद मामला कई दिन तक खुल नहीं सका.
ये पढ़ेंः झुंझुनू के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10 छात्रों के साथ यौन शोषण, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार