झुंझुनू. भूतपूर्व सैनिक आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने आरक्षण में संशोधन की (Ex servicemen demand amendment in reservation) मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान नायक दुष्यंत कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की. नायक दुष्यंत कुमार ने कहा कि या तो हमें हमारा हक दिया जाए या फिर इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर पूर्व सैनिकों के असम्मान का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सैनिकों के आरक्षण से छेड़छाड़ कर राज्य सरकार ने सैनिकों के हक को छीनने का काम किया है. ऐसे में वो राज्य सरकार के फैसले से खासा दुखी हैं और अब वो जीना नहीं चाहते हैं.
इस दौरान उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण को (Ex servicemen angry with CM Gehlot) वर्गवार बांटना गलत है. ऐसे में इसे अविलंब बंद किया जाए. कुल पदों में से अलग पद रखने की भी उन्होंने मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दे. वहीं, मुख्यमंत्री के नाम प्रदर्शनकारी भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भूतपूर्व सैनिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवानंद गुर्जर ने कहा कि आगामी दिनों में राजस्थान के अलवर में आ रही 'भारत जोड़ो यात्रा' का बड़े स्तर पर पूर्व सैनिक विरोध करेंगे.