नवलगढ़(झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के चिराना ग्राम पंचायत स्थित पहाड़िला में लगे हुए अवैध टोल नाके को हटाने के आदेश जारी हो गए हैं. नवलगढ़ तहसीलदार पूरणसिंह चौधरी ने पहाड़िला पहुंचकर अवैध टोल नाका हटाने के आदेश दिए.
नवलगढ़ तहसीलदार ने दिए अवैध टोल नाके को हटाने के आदेश तहसीलदार चौधरी ने जब टोल कर्मियों से अवैध टोल नाके के बारे में पूछा तो टोल संचालन समिति के प्रतिनिधि कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. इस पर तहसीलदार पूरणसिंह चौधरी ने कहा कि अवैध टोल नाका किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पिछले 20 दिनों से इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, अब तुरंत ही अवैध टोल नाका हटाया जाएगा. अवैध टोल नाका लगाने का मामला नया नहीं है. पहले भी ये टोल नाका लगाया जा रहा था.
पहले नांगल और अब पहाड़िला में अवैध टोल नाका लगाने को लेकर ग्रामीण लगातार प्रशासन से शिकायतें कर रहे थे. अवैध टोल नाका होने की वजह से ग्रामीणों और टोलकर्मियों में लगातार तनाव चल रहा है. पिछले दिनों भी ग्रामीणों और टोलकर्मियों के बीच झड़प हो चुकी है. अवैध टोल नाका के प्रतिनिधि के पास अवैध टोल नाका लगाने संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे.
पढ़ें:बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
इससे पहले तक नांगल में अवैध टोल नाका लगाया जाता था. लेकिन टोल संचालन समिति के प्रतिनिधि बदलने के बाद से अब यह अवैध टोल नाका पहाड़िला में लगा हुआ है. टोल संचालन समिति के प्रतिनिधि चिराना से पहाड़िला होते हुए टोडपुरा जाने वाली छोटी गाड़ियों से भी वसूली कर रहे थे. इसी वजह से ग्रामीणों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा था और प्रशासन को शिकायतें की जा रही थीं. अब तहसीलदार के आदेश के बाद ग्रामीणों ने नवलगढ़ उपखंड प्रशासन का आभार जताया है.