झुंझुनूं. जिले में देर रात अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ओर से दो कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसमें कुल 1,368 शराब की बोतलें जब्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. दोनों कार्रवाई नवलगढ़ पुलिस ने जिले के नवलड़ी गांव में की. इनमें एक जगह से शराब की 1080 और दूसरी जगह से शराब की 288 बोतलें बरामद की गई.
पुलिस का कहना है कि ये शराब नगर निकाय चुनाव में सप्लाई के लिए लाई गई थी. पुलिस ने बताया कि देर रात नवलड़ी के एक मकान में नकली शराब का कारखाना होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस पर देर रात दबिश दी गई. इस दौरान मकान से नकली शराब बनाने और पैकिंग करने का कारखाना पाया गया. साथ ही संबंधित स्थल से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली लेबल भी बरामद किए. इस प्रकार यहां से नगर पालिका चुनावों में सप्लाई किए जाने के लिए अवैध नकली शराब की 1080 बोतलें भी पकड़ी गईं.
लग्जरी गाड़ी से बरामद की अवैध नकली शराब की 288 बोतलें