राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं : नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध नकली शराब जब्त - अवैध नकली शराब

झुंझुनूं में गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ नवलगढ़ पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कुल 1,368 शराब की बोतलें जब्त की. जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. ये अवैध शराब नगर निकाय चुनाव में सप्लाई के लिए लाई गई थी.

झुंझुनूं की ताजा हिंदी खबरें, Illegal counterfeit liquor
झुंझुनूं में नवलगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध नकली शराब

By

Published : Jan 28, 2021, 11:02 PM IST

झुंझुनूं. जिले में देर रात अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ओर से दो कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसमें कुल 1,368 शराब की बोतलें जब्त की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. दोनों कार्रवाई नवलगढ़ पुलिस ने जिले के नवलड़ी गांव में की. इनमें एक जगह से शराब की 1080 और दूसरी जगह से शराब की 288 बोतलें बरामद की गई.

पुलिस का कहना है कि ये शराब नगर निकाय चुनाव में सप्लाई के लिए लाई गई थी. पुलिस ने बताया कि देर रात नवलड़ी के एक मकान में नकली शराब का कारखाना होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस पर देर रात दबिश दी गई. इस दौरान मकान से नकली शराब बनाने और पैकिंग करने का कारखाना पाया गया. साथ ही संबंधित स्थल से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली लेबल भी बरामद किए. इस प्रकार यहां से नगर पालिका चुनावों में सप्लाई किए जाने के लिए अवैध नकली शराब की 1080 बोतलें भी पकड़ी गईं.

लग्जरी गाड़ी से बरामद की अवैध नकली शराब की 288 बोतलें

नवलगढ़ पुलिस की दूसरी कार्रवाई भी नवलड़ी गांव में ही की गई. यहां एक लग्जरी गाड़ी से अवैध नकली शराब की 288 बोतलें बरामद की गई. इस दौरान कार में बैठा युवक पुलिस को देख गाड़ी खुली छोड़कर फरार हो गया. जिसके यहां से विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल, बोलतें, ढक्कन और सील भी बरामद की गई.

पढ़ें-1971 के युद्ध के स्वर्णिम विजय की यादें हुईं ताजा, सैनिकों के जिले झुंझुनू पहुंची मशाल यात्रा

पुलिस पड़ताल जारी

इस प्रकार पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से नगर पालिका चुनाव के दौरान अवैध नकली शराब के खिलाफ चलाएं गए अभियान के तहत दोनों कार्रवाईयों से कुल 1,368 बोतल अवैध नकली शराब और परिवहन में काम में ली गई एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया है. मामले में नवलगढ़ पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इतनी बड़ी मात्रा मे नकली शराब मिलने और ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचने की भी पुलिस की ओर से गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details