नवलगढ़ (झुंझुनू).नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने रविवार को उपजिला अस्पताल के भवन निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और लापरवाही बरतने वाली फर्म और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा. निरीक्षण से पहले विधायक ने मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में भी हिस्सा लिया.
पढ़ें:गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना
विधायक ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर पीडब्लूडी व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा घटिया निर्माण कभी नहीं देखा. नवलगढ़ का सरकारी अस्पताल क्षेत्र की जनता का सपना है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ने इस सपने के साथ जमकर खिलवाड़ किया है. मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में शामिल होने आए विधायक डॉ. शर्मा से अस्पताल के कर्मचारियों और आमजन ने भवन निर्माण में लापरवाही की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल की छत का जायजा लिया. छत के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. विधायक ने फिर से छत की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए.
अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के नवलगढ़ विधायक सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगेगी
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मीटिंग में चिकित्सा विभाग के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक खेलशंकर भारद्वाज शामिल हुए. विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि मरीजों के भार को देखते हुए अस्पताल में दवा वितरण के 2 काउंटर बढ़ाए जाएंगे. जल्द ही सोनोग्राफी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा भामाशाहों के सहयोग से जमीन अवाप्त करके राजमार्ग से जुड़ा ट्रॉमा सेंटर और बड़ा ब्लड बैंक शुरु होगा.