सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने विधिवत रूप से फीता काटकर अटल लैब और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
अटल लैब के जरिये बच्चे स्कूल में बुक्स नॉलेज के साथ साथ आधुनिकता के दौर में साइंस की तकनीकी को बारिकता से अध्ययन कर सूचना और प्रोधोगिकी के क्षेत्र में भविष्य में रोजगार के कार्य कर सकते हैं.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अटल लैब का शुभारंभ अटल टिंकरिंग लैब का उद्धघाटन करते हुए पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के दौर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बड़ा महत्व इसको देखते हुए उन्होंने 2017 में देश के शिक्षण संस्थाओ में अटल टेक्नीकल लैब खुलवाए जाने की मांग उठाई थी.
यह भी पढ़ेंः'ऐसा नहीं है कि हमारे फेफड़े में दम नहीं है, धमकाने वाली आवाज में मत बोलो'
उसके बाद से ही केंद्र देश भर के स्कूलों में इस प्रकार के टेक्निकल लैब खोले जाने की घोषणा की थी. इन लैबों के जरिये बच्चे रोजगारन्मुखी शिक्षा पर जायेंगे. वहीं आज लगी विज्ञान प्रद्रशनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए. जिनमें विश्वभर में कोरोना वायरस से हो रही बीमारियों की रोकथाम और उसके बचाव के लिए बनाई गई प्रदर्शनी को खूब सराहा गया. इस दौरान निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत, टैगोर स्कूल निदेशिका दीक्षा अहलावत सहित अन्य अभिभवाहक मौजूद रहे.