झुंझुनू.पंचायती राज दिवस पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से झुंझुनू जिला परिषद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष में 50 लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित (Jhunjhunu Zila parishad got Rs 50 lakh as award) किया. वहीं, झुंझुनू की चिड़ावा पंचायत समिति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से 25 लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया.
झुंझुनू के बाकरा ग्राम पंचायत को 12 लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया, तो दिलोंई ग्राम पंचायत को (National Panchayati Raj Day 2022) 10 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया. झुंझुनू जिला प्रमुख हर्षणी कुलहरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी और जिले के तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मेहनत का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 50 लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित हुआ है.