राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: विधानसभा उपचुनाव के बाद अब बिसाऊ नगर पालिका को लेकर दो दिग्गज राजनीतिज्ञ आमने-सामने - Claim to make board in Bissau municipality

मंडावा विधानसभा क्षेत्र की बिसाऊ नगर पालिका में चुनाव है और इसके साथ ही करीब 20 वर्ष से लगातार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर आमने-सामने है. जी हां हम बात कर रहे हैं झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और मंडावा की विधायक रीटा चौधरी की. दोनों ही नेताओं ने अभी बिसाऊ नगर पालिका में बोर्ड बनाने को लेकर ताल ठोक रखी है.

बिसाऊ नगर पालिका, Bissau Municipality

By

Published : Nov 18, 2019, 8:23 PM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा क्षेत्र की बिसाऊ नगर पालिका में चुनाव है और इसके साथ ही करीब 20 वर्ष से लगातार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर आमने-सामने है. यह प्रतिद्वंदी अभी करीब एक साल में ही 4 बार आमने सामने हो चुके हैं, जिसमें स्कोर लगभग बराबरी का है.

राजनीतिक प्रतिद्वंदी एक बार फिर आमने सामने

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मंडावा के पूर्व विधायक और वर्तमान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और मंडावा की विधायक रीटा चौधरी की. दोनों ही नेताओं ने अभी बिसाऊ नगर पालिका में बोर्ड बनाने को लेकर ताल ठोक रखी है.

सांसद नरेंद्र खीचड़ के पूरी ताकत लगाने के बाद भी मंडावा की सीट भाजपा बचा नहीं सकी और रीटा चौधरी ने 24 अक्टूबर को ही उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा का बदला लिया है. फिलहाल, अभी बिसाऊ नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा है और अगर यहां बोर्ड हाथ से निकल गया तो बीजेपी और सांसद नरेंद्र खीचड़ के लिए एक महीने में ही ये दूसरी हार हो जाएगी.

पढ़ें-कांग्रेस खरीद फरोख्त नहीं करती, यह बीजेपी का काम: मंत्री टीकाराम जूली

वर्ष 2018 से है सीधा मुकाबला

सांसद नरेंद्र खीचड़ वास्तव में विधायक रीटा चौधरी के पिता रामनारायण चौधरी के खिलाफ तो पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन दोनों का सीधा मुकाबला पहले 2008 में हुआ. जहां रीटा चौधरी निर्दलीय नरेंद्र खीचड़ को हराकर पहली बार विधायक बनी. वहीं, दूसरी बार साल 2013 में नरेंद्र खीचड़ दूसरी बार निर्दलीय उतरे लेकिन रीटा चौधरी की कांग्रेस की टिकट कट गई और वह भी निर्दलीय ही चुनाव लड़ी.

इसमें नरेंद्र खीचड़ ने चुनाव जीता और रीटा चौधरी दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की जमानत जब्त होने से यह साबित हो गया कि मंडावा विधानसभा में मुकाबला इन्हीं दोनों का रहेगा.

इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र खीचड़ भाजपा और रीटा चौधरी कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे और यहां हुई रीटा चौधरी की हार ने यह संकेत दे दिया कि लगातार दूसरी हार से वे राजनीतिक रसातल की ओर जा रही है.

पढ़ें:इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ, फिर भी कर रही विधायकों की 'बाड़ाबंदी': कांग्रेस

मिला राजनीतिक जीवन दान

मंडावा के विधायक नरेंद्र खीचड़ को साल 2019 में एमपी का टिकट मिला और वो चुनाव जीत कर सांसद हो गए. लेकिन उन्हें मंडावा विधानसभा से ही सबसे कम लीड मिली जबकि वो यहां से विधायक रह चुके थे. इस बारे में लोगों का मानना है कि रीटा चौधरी ने ही मंडावा विधानसभा में उन्हें सबसे कम लीड पर रोका था.

इसके बाद उपचुनाव में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने रीटा की सालों से राजनीतिक दुश्मन और कांग्रेस से निष्कासित प्रधान सुशीला सीगड़ा को भाजपा का टिकट दिलवाया. इस चुनाव में रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सिगड़ा को 33 हजार से ज्यादा मतों से हराकर राजनीतिक पुनर्जीवन प्राप्त किया. वहीं, अब एक बार फिर दोनों ही प्रतिद्वंदियों ने बिसाऊ नगर पालिका में बोर्ड बनाने को लेकर तलवारें खींच रखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details