झुंझुनू.नगर परिषद झुंझुनू में सभापति के लिए अपनी पत्नी नाजिमा बानो का नामांकन दाखिल करवाने वाले कांग्रेस के पूर्व सभापति खालिद हुसैन मान गए हैं. आपको बता दें कि वे शनिवार को पत्नी का नामांकन वापस करवाएंगे. ऐसे में अब कांग्रेस की नगमा बानो सभापति बन सकती है.
दरअसल, 60 पार्षदों में कांग्रेस के 34 पार्षद जीत कर आए हैं. इसके अलावा तीन निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस के पार्षदों के साथ सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर में सैर-सपाटा कर रहे हैं. उनके साथ कांग्रेसी विधायक बृजेंद्र ओला की पत्नी एवं पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला हैं. उनको चुनाव के दिन ही झुंझुनू लाया जाएगा. ऐसे में बहुमत के लिए निर्धारण 31 से ज्यादा पार्षद उनके पास हैं.
लगभग स्थिति हो रही है स्पष्ट...