राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूरजगढ़ में फसल खरीद जारी, सरसों का 4425 और चने का 4875 रु. निर्धारित

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफेड के निर्देश पर सरसों और चना फसल की खरीद की जा रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना की जा रही है.

सरसों और चने की फसल खरीद शुरू, Mustard and gram crop purchase started
सरसों और चने की फसल खरीद शुरू

By

Published : May 5, 2020, 11:40 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड-19 के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत देने लिए सरकार की ओर से समर्थन खरीद केंद्र बनाए गए है. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में भी क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफेड के निर्देश पर सरसों और चने की फसल की खरीद की जा रही है.

कोविड-19 के दौरान खरीद को लेकर सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन की पालना के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं. सूरजगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से इन गाइडलाइन की पालना भी की जाने लगी है.

सरसों और चने की फसल खरीद शुरू

बता दें कि बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य पर करीब सात से आठ सौ रुपये का अंतर होने के कारण किसानों को अपनी फसल का अधिक मुनाफा क्रय विक्रय समितियों में अनाज बेचने पर होता है. इसके चलते किसानो का रुझान व्यापारियों की बजाय सरकारी समर्थन खरीद केंद्र पर अधिक रहता है.

पढ़ें-राजस्थान सरकार करेगी प्रवासियों के रेल किराया का भुगतान, CM गहलोत ने TWEET कर दी जानकारी

इस बार सरकार की ओर से सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपये और चने का 4875 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई जा रही है. क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक मनोज पंवार ने बताया की सूरजगढ़ में 5251 किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

सूरजगढ़ क्षेत्र में अनाज की खरीद राज्य में अन्य समितियों की बजाय अधिक होती है. इसलिए सरकार ने सूरजगढ़ क्रय विक्रय समिति के अधीन भैसावता, पचेरी और लिखवा में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में तीन उपकेंद्र खोले हैं. जहां पर संबंधित क्षेत्र के किसान अपना अनाज बेच सकते है. केंद्र पर 25 हजार चने का बारदाना और 12 हजार सरसों का बारदाना भी मंगा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details