चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के समीप नरहड़ गांव स्थित कौमी एकता की मिसाल नरहड़ दरगाह में जियारत के लिए राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरगाह में जियारत की. साथ ही दरगाह संपति पर अतिक्रमण का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संपति पर अतिक्रमण को लेकर चेयरमैन उखड़ गए.
बता दें कि राजस्थान मुस्ल्मि वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानूखान बुधवाली सोमवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहे. पहले वे सिंघाना पहुंचे, उसके बाद वे नरहड़ दरगाह पहुंचे. इसी दौरान दरगाह परिसर के दोनों ओर दरगाह की संपत्ति पर किये गए अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण का जायजा लिया. दरगाह के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को लेकर चेयरमैन गुस्से में आ गए.