राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः आपसी रंजिश में युवक की हत्या, समझाइश के बाद परिजनों ने लिया शव - jhunjhunu news

झुंझुनू के मलसीसर एक गांव में आपसी रंजिश के कारण एक युवक का मर्डर कर दिया गया. मलसीसर के एक व्यक्ति के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद युवक अपने घर गया और उसके परिजन उसे मलसीसर सीएचसी में लेकर गए यहां से उसे झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news
आपसी रंजिश के कारण किया युवक का मर्डर

By

Published : Jul 19, 2020, 8:30 AM IST

मलसीसर (झुंझुनू). जिले में मलसीसर गांव में एक युवक का मर्डर हो गया है. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन जिसके साथ मारपीट हुई थी वो मारपीट के बाद अपने घर चला गया. देर शाम उसने अपनी मां और बेटे को इतना ही बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है. इसके बाद उसे मलसीसर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया. यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आपसी रंजिश के कारण किया युवक का मर्डर

मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

परिजनों की रिपोर्ट पर पहुंचे थानाधिकारी अंकेश कुमार ने मृतक का बीडीके अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक बार तो परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक शव लेने से इंकार कर दिया, लेकिन एसएचओ के आश्वासन के बाद परिजन मान गए.

लंबे समय से चल रहा था मनमुटाव

जानकारी के अनुसार मलसीसर के वार्ड 7 के रामनिवास योगी की इसी वार्ड के बाबूलाल के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. शुक्रवार दोपहर को रामनिवास अपने घर जा रहा था. इस दौरान बाबूलाल से सामना हो गया. वाद-विवाद के बाद बाबूलाल ने ताबड़तोड़ लात घूंसों से वार किए जिससे रामनिवास को अंदरूनी चोटे आई. चेहरे पर भी मारपीट के निशान थे. इधर परिजनों ने बाबूलाल, उसके छोटे भाई राकेश उर्फ तूफान सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें-झुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है. पुलिस ने घर की महिलाओं से भी पूछताछ की है. घटना के चश्मदीद गवाह फिल्टर पानी सप्लाई करने वाले दो युवकों से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details