राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : नगरपालिका बजट बैठक, 78 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट पारित

झुंझुनू के चिड़ावा में नगरपालिका बजट बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विकास के लिए 78 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट पारित किया गया.

झुंझुनू नगरपालिका बजट बैठक,  Jhunjhunu news
झुंझुनू नगरपालिका का बजट पारित

By

Published : Feb 14, 2020, 8:26 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा नगरपालिका के सभागार में शुक्रवार को नगरपालिका बजट बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने की. इस दौरान ईओ अनिता खींचड़ ने बताया, कि बजट बैठक में 78 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट पास किया गया. जिससे शहर में विकास कार्य किए जाएंगे.

झुंझुनू नगरपालिका का बजट पारित

बैठक के अन्त में पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत राधेश्याम ग्रेटर को श्रद्धाजंलि दी गई. बता दें कि मीटिंग में वार्ड 1 में भूतनाथ मंदिर में स्थित पार्क को विकसित करने पर विचार किया गया. इसके अलावा नगरपालिका के कर्मचारियों की पदोन्नति और स्थायीकरण पर विचार विमर्श किया. साथ ही पालिका के वरिष्ठ लिपिक अमित महमिया को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नित करने का प्रस्ताव दिया गया. साथ ही कुंदन फायरमैन और महेंद्र ड्राइवर को स्थायी करने का भी प्रस्ताव दिया गया.

पढ़ेंः झुंझुनूं के एसपी नवलगढ़ थाना पहुंचे, कहा- पुलिस को चाहिए आम नागरिकों का साथ

इस मीटिंग में वर्ष 2015 से 2018 तक के आय-व्यय की ओडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया. वहीं वर्ष 2019-20 के विकास कार्यो की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर विचार विमर्श किया. बैठक में वाइस चेयरमैन राजकुमार राव, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, अनिल शर्मा, भूपेंद्र अरड़ावतिया, कैप्टन शंकरलाल महरानिया, सुनील पारीक झाबर, रजनीकांत मान, संदीप गोदारा, मधु शर्मा, सम्पत देवी, ममता, सरिता भूकर, वरिष्ठ लिपिक अमित महमिया, नगरपालिका के बाबू संजय कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details