चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा नगरपालिका के सभागार में शुक्रवार को नगरपालिका बजट बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने की. इस दौरान ईओ अनिता खींचड़ ने बताया, कि बजट बैठक में 78 करोड़ 71 लाख 10 हजार का बजट पास किया गया. जिससे शहर में विकास कार्य किए जाएंगे.
बैठक के अन्त में पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत राधेश्याम ग्रेटर को श्रद्धाजंलि दी गई. बता दें कि मीटिंग में वार्ड 1 में भूतनाथ मंदिर में स्थित पार्क को विकसित करने पर विचार किया गया. इसके अलावा नगरपालिका के कर्मचारियों की पदोन्नति और स्थायीकरण पर विचार विमर्श किया. साथ ही पालिका के वरिष्ठ लिपिक अमित महमिया को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नित करने का प्रस्ताव दिया गया. साथ ही कुंदन फायरमैन और महेंद्र ड्राइवर को स्थायी करने का भी प्रस्ताव दिया गया.