राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका बोर्ड ने विकास कार्य के लिए 20 करोड़ 33 लाख का बजट किया पारित - नगरपालिका बोर्ड ने बजट किया पारित

झुंझुनू के सूरजगढ़ में सोमवार को नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बजट बैठक आयोजित हुई. बजट बैठक में ईओ सत्यनारायण स्वामी ने नगर पालिका के लिए 20 करोड़ 33 लाख 73 हजार के वार्षिक बजट का अनुमोदन करने का प्रस्ताव सदन में रखा. जिस पर सभी पार्षदों ने सर्व समिति से इस बजट को पारित कर दिया.

नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बजट बैठक, First budget meeting of newly elected board
नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बजट बैठक

By

Published : Feb 22, 2021, 9:54 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बजट बैठक सोमवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित हुई. यह बैठकर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बजट बैठक में ईओ सत्यनारायण स्वामी ने नगर पालिका के लिए 20 करोड़ 33 लाख 73 हजार के वार्षिक बजट का अनुमोदन करने का प्रस्ताव सदन में रखा. जिस पर सभी पार्षदों ने सर्व समिति से इस बजट को पारित कर दिया.

विधायक शुभाष पूनिया ने बैठक के दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले बजट को विकास कार्यो के लिए सदुपयोग करने की सलाह दी. इस दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने पार्षदों को वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने की भी नसीहत दी.

पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस

बजट बैठक के दौरान पालिका की आय बढ़ाने को लेकर कोई विशेष रूपरेखा और तैयारी नजर नहीं आई. पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता से भी पालिका की आय बढ़ाने के संबंध में जानकारी ली, तो वे इस पर गोलमोल जवाब देती ही नजर आई. बैठक में कनिष्ठ अभियंता अंतर सिंह, पालिका उपाध्यक्ष रामस्वरूप जांगिड़ सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details