राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद का दावा, झुंझुनू की आठो निकाय में बनेंगे भाजपा के अध्यक्ष - झुंझुनू में निकाय चुनाव

झुंझुनू जिले के 8 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर सीकर सांसद सुमेधानंद महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. जिसके चलते राज्य की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आठो नगर निकायों में भाजपा के अध्यक्ष बनेंगे.

Sumedhanand Swamy statement, Municipal elections in Jhunjhunu
सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद का दावा

By

Published : Jan 18, 2021, 9:49 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय पीरूसिंह सर्किल स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट में एक पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद महाराज ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. जिसके चलते राज्य की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है.

इस दौरान सीकर सांसद ने दावा किया कि झुंझुनूं जिले की आठों नगर निकाय में भाजपा के अध्यक्ष बनेंगे. सांसद स्वामी सुमेधानंद महाराज ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे राज्य में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है, जिसके चलते आमजन पूरी तरह से बेहाल है. बिजली विभाग का कार्य सिर्फ प्रदेश की गरीब जनता पर भारी बिलों की मार और वीसीआर भरना ही रह गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. राजस्थान का विकास पूरी तरह से रुक गया है. राज्य सरकार को आपस में लड़ने से ही फुर्सत नहीं है, जिसका खामियाजा यहां का आमजन भुगत रहे हैं.

पढ़ें-नागौर में भाजपा को बड़ा झटका...पार्टी प्रत्याशी मो. अमीर ने वापस लिया नाम

इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि कांग्रेस की विफलता का सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा. जिससे आठों नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनेगा. जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि राजस्थान में 21 जिला परिषद में से 14 जिला प्रमुख भाजपा के बने हैं. इसी प्रकार नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा का परचम सभी नगरपालिकाओं में फहराएगा. इस मौके पर जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, नगर महामंत्री दलीप सैनी, उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, सुभाष मावंडिया, पुरुषोत्तम सैनी आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details