झुंझुनू. जिले के सांसद नरेंद्र कुमार ने सोमवार को मलसीसर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक कोटे से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि एक माह पहले प्लांट स्वीकृत हो गया. फिर भी लचर व्यवस्था के चलते यहां काम शुरू नहीं हो पाया. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह सरकार कामकाज कर रही है, उससे लोगों को कैसे संभाला जा सकता है? सांसद ने कहा कि पैसे के अभाव में इस अस्पताल में कोई कमी न रहे. इस पर कस्बे के लोगों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी सहित विभिन्न समस्याएं बताई. जिस पर सांसद ने समस्या का निराकरण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया.