झुंझुनू.कांग्रेस के छात्र संगठन की ओर से NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. इसमें कहा गया कि भले ही केन्द्र सरकार की ओर से उनकी सुनवाई नहीं की गई और सरकार लाखों छात्रों और अभिभावकों की जान खतरे में डालकर भी परीक्षा करवाने की हठधर्मिता पर अड़ी रही, लेकिन राज्य सरकार ने हमारी सुनी. मुख्यमंत्री ने हमारे आंदोलन को देखते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को निशुल्क यात्रा की छूट दी.
आंदोलन समाप्ति के बाद बांटे मास्क...
एनएसयूआई की ओर से आंदोलन समाप्ति के बाद मास्क बांटे गए और कहा गया कि केन्द्र सरकार छात्रों की कोई चिंता नहीं करती है, लेकिन हमारी सरकार और हमारे संगठन को चिंता है. इसलिए ना केवल रोडवेज की बसों में छूट दी गई तो हम भी मास्क का वितरण कर रहे हैं तो परीक्षा केन्द्रों पर भी मास्क बांटेंगे.