राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की गई जान, पुलिस ने किया खुलासा - गांव बुड़ानिया

झुंझुनू के चिड़ावा में शनिवार को एक मां ने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी. पति पत्नी के झगड़ों के चलते मासूम विवान झगड़े का शिकार बन गया. वहीं, पुलिस ने इस घटना का खुलासा महज 6 घंटे में ही कर दिया और हत्यारे का पता लगा लिया.

झुंझुनू की खबर, Mandrela Police Station Area
मां ने ही की अपने बच्चे की हत्या

By

Published : Feb 29, 2020, 11:51 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के गांव बुड़ानिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक चार साल के मासूम विवान की हत्या कर दी गई. हत्या भी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मां ही निकली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े का शिकार मासूम विवान बन गया. झगड़े के चलते ही विवान की मां ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने महज छह घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां ने ही की अपने बच्चे की हत्या

चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कृष्ण कुमार पुत्र पन्नाराम ने रिपोर्ट दी थी कि उसके छोटे भाई विद्याधर की पत्नी सुनीता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंह और गला दबाकर धारधार चीज से हाथ की नष्ट काट दी. गले पर खंरोच नुमा निशान है. विद्याधर का पुत्र विवान पानी की टंकी में पड़ा हुआ मिला है. पुलिस ने सभी तथ्यों की हकीकात जानी तो सामने आया कि पति विद्याधर और सुनीता के बीच आपसी कहासुनी के चलते सुनीता ने ही अपने बेटे का मर्डर किया है. हालांकि रिपोर्ट में इस मामले को कुछ अलग रंग देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ गया.

पढ़ें-सूरजगढ़ : विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर पर चढ़ने वाले निशान की हुई स्थापना

बता दें कि महानिदेशक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापमल केडिया के सुपरविजन में इस मामले का खुलासा महज छह घंटे में कर दिया गया. इस पूरे मामले में चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा, पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा और मंड्रेला थानाधिकारी राकेश कुमार आदि की अहम भूमिका रही. इससे पहले घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड की टीम को भी बुलाया गया. इस पूरे मामले के खुलासे में डॉग जस की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details