सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद गांव के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुए हादसे में एक महिला और युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस और सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए महिला और युवक को सूरजगढ़ सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने महिला और युवक दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृत दोनों लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. दोनों रिश्ते में माता और पुत्र थे. जो हरियाणा के बाढड़ा थाना इलाके में अटेला कलां गांव के रहने वाले बलकेश बानो और उसका पुत्र असलम उर्फ कालू थे.