झुंझुनू.नवलगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने अफीम तस्करी का खुलासा किया है, जिसमें एक लग्जरी कार में से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं, कार में बैठे दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल, अफीम के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है.
घटना नवलगढ़ के गांव बिरोल की है. जहां गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक मारूती इग्निस गाड़ी खड़ी है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. सूचना पर नवलगढ़ पुलिस की टीम बिरोल गांव में राम सिंह फौजी के मकान के सामने पहुंची. जहां गाड़ी खड़ी दिखाई दी. इस दौरान पुलिस को देख गाड़ी में बैठे युवक मौके से भाग गए. पुलिस ने दोनों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों भाग निकले.