झुंझुनूं.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनूं के शहीदी स्मारक से दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली निकाली गई. रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर झुंझुनू निवासी दिव्यांग नेशनल एथलीट देवेंद्र सिंह को दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिले का आईकॉन नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जिले के दिव्यांगों ने बहुत बड़ी संख्या में मतदान किया था. जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. अब लोकसभा चुनाव में भी दिव्यांगजन शत-प्रतिशत मतदान करें. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सुगमता से मतदान कर सके इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर कई व्यवस्था की गई है. नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा हेतु बैलेट यूनिट पर ब्रेल लिपि से लिखा गया है.