झुंझुनू. राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा और प्रभारी सचिव आलोक ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया. जिसमें 100 से ज्यादा परिवादी आए, इनमें कई प्रकरण तो पांच सात साल भी पुराने थे. जिनको मंत्री और सचिव ने निस्तारण कर रिपोर्ट करने को कहा.
इस जनसुनवाई में सबसे ज्यादा विद्युत विभाग की शिकायत मिली और इसमें भी वहीं गलत वीसीआर भरने, ज्यादा बिल आने जैसी शिकायतें सुनने को मिली. वहीं इससे पहले जन सुनवाई शुरू होते ही वामपंथी नेता नारेबाजी करते हुए आए और आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.
पढ़ेंः लोकसभा में गूंजा 'पानीपत' विवाद, हनुमान बेनीवाल समेत इन सांसदों ने की फिल्म को बैन करने की मांग