राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहर की बस्तियों में भ्रमण करेगा मोबाइल एटीएम मास्क वाहन, इस्लामपुर में लगाए गए बैरिकेड - Will distribute masks to people

झुंझुनू नगर परिषद की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत मोबाइल एटीएम मास्क वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके जरिए लोगों को मास्क वितरित किया जाएगा.

झुंझुनू नगर परिषद की पहल, झुंझुनू समाचार , Initiative of Jhunjhunu Municipal Council,  Mobile ATM Mask Vehicle Depart
मोबाइल एटीएम मास्क वाहन रवाना

By

Published : Apr 30, 2021, 10:45 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत नो मास्क नो मूवमेंट कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज नगर परिषद से मोबाइल एटीएम मास्क वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस वाहन के जरिए शहर के सार्वजनिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आम जन मानस को नि:शुल्क मास्क नगर परिषद की तरफ से वितरित किये जाएंगे. आयुक्त अनिता खीचड़ ने शहरवासियों से अपील की है कि जिनके पास मास्क नहीं हैं या खरीद नहीं पा रहे हैं. वे इस एटीएम मास्क वाहन से नि:शुल्क मास्क प्राप्त कर सकते हैं.

कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी, कनिष्ठ अभियन्ता लोकेश दुलड़, फायरमैन रामकरण व सुंदर पेंटर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा. इसके अतिरिक्त शहर में कोविड़-19 गाईडलाइन की पालना नहीं वाले 5 व्यक्तियों के खिलाफ 1300 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में पेंटिंग बनाकर दिया गया कोरोना जागरूकता का संदेश

ग्राम पंचायत की ओर से इस्लामपुर में लगाए बैरिकेड

इसी के साथ इस्लामपुर कस्बे को जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां सरपंच आमीन मनिहार ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोविड पेशेंट आए हैं, उस क्षेत्र सहित मुख्य रास्ते पर ग्राम पंचायत के द्वारा बैरिकेड लगाकर सील किया गया है और उन क्षेत्रों में ग्राम पंचायत की ओर से हेपोक्लोराइड दवा का छिडक़ाव करवाया गया. उन्होंने बताया कि यहां पर करीब 10 पॉइंट बनाए जाएंगे. सरपंच आमीन मनियार ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. कस्बे से होकर गुजरने वाले उन वाहनों को छूट दी जाएगी जो कस्बे से होकर अन्य जगह पलायन कर रहे होंगे. कस्बे के लोग अति आवश्यक कार्य होने पर ही कस्बे से बाहर जा पाएंगे.

13 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

जिले में शनिवार को 13 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल झुंझुनू, यूपीएचसी नवलगढ़, यूपीएचसी बंसत विहार झुंझुनू, यूपीएचसी सिटी डिस्पेन्सरी नंबर 1, पवन पूजारी के कुंए के पास हमीरी रोड़ झुंझुनू, सीएचसी खेतड़ी, सीएचसी उदयपुरवाटी, सीएचसी पौंख, सीएचसी महनसर, पीएचसी चंवरा, पीएचसी डाबड़ीधीर सिंह, पीएचसी गांगियासर, पीएचसी निराधनू में शिविर आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details