राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन सुनिश्चित करे, नवलगढ़ की सीमा में ना घुसे कोई संक्रमित- विधायक - सीमा में नहीं घुसे संक्रमित

झुंझुनू के नवलगढ़ में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कोरोना की रोकथाम को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. विधायक डॉ. शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के प्रयास करें. साथ ही आमजन से राहत सामग्री का स्टॉक ना करने की अपील की.

MLA took review meeting, विधायक ने ली समीक्षा बैठक
विधायक ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 8, 2020, 11:48 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनू). पंचायत समिति में बुधवार को विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक ने कहा कि चिकित्सा और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कोरोना से रोकथाम के प्रयासों को तेज करें. हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है.

उन्होंने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांव-ढाणी में जिले के बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग होनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए. क्षेत्र के लोगों को जागरुक होकर इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे की मदद करनी है.

पढ़ेंःप्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

हमें इस समय राजनीतिक द्वेष और आपसी मतभेद भुलाकर सिर्फ कोरोना को हराने की लड़ाई लड़नी है और जरूरतमंद की मदद करनी है. विधायक डॉ. शर्मा ने निजी तौर पर मदद कर रहे लोगों को साधुवाद दिया.

विधायक डॉ. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद को भूखे पेट सोने नहीं दिया जाएगा. बैठक में एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार, बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पीएमओ डॉ. नवल सैनी, ईओ राकेश रंगा, डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, अनिल पारीक, अन्नू महर्षि, देवीदत्त मुरारका, डॉ. पुष्पेंद्रसिंह जादौन समेत काफी लोग मौजूद थे.

बैठक में ही विधायक डॉ. शर्मा की प्रेरणा से प्रवासी कैलाश कुमावत ने जवाहरलाल और मोहनलाल धायल के साथ मौके पर एक लाख रुपए का चेक राहत सामग्री के लिए सुपुर्द किया.

पढ़ेंःETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर...

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने लोगों से अपील की है कि यह संकट की घड़ी है. ऐसे में कोई भी राहत सामग्री का अनावश्यक स्टॉक ना करे. जिससे जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details