सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया सोमवार को अपने गृह क्षेत्र सूरजगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक शुभाष पूनिया ने कस्बे में कोविड के हालातों का जायजा लेते हुए अपने समर्थकों के साथ सूरजगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
विधायक शुभाष पूनिया ने सीएचसी का औचक निरिक्षण कर दिए निर्देश वहीं उन्होंने सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी का आलम देख विधायक शुभाष पूनिया उखड़े-उखड़े नजर आए. उसके बाद विधायक शुभाष पूनिया ने अस्पताल प्रभारी डॉ. पंकज वर्मा को अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार करने की सख्त हिदायद दी. इसके साथ ही विधायक ने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से भी उनके हालचाल पूछ समस्याएं जानी.
वहीं, अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय व्यस्थाओं और सुविधाओं को देख विधायक शुभाष पूनिया जरूर संतुष्ट नजर आए. बता दें कि, अस्पताल में चिकित्सकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को देखते हुए विधायक शुभाष पूनिया ने अपने विधायक कोटे से अस्पताल को एक एम्बुलेंस और पांच लाख रुपए भी देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें:कामयाबी का शिखर: हर्षवर्धन ने फतेह किया माउंट एवरेस्ट, जानिए नाना और मामा की जुबानी
इसके साथ ही विधायक शुभाष पूनिया ने मॉडल सीएचसी बनाने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा में एक मॉडल सीएचसी बनेगी, उसके लिए विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. साथ ही उन्होंने सूरजगढ़ सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने के प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं. इस मौके पर चैयरमेन प्रतिनिधि सेवाराम गुप्ता, पूर्व चेयरमेन नरेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, सजन अग्रवाल, डॉ. हरेंद्र चौधरी, बीसीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.