झुंझुनू.जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान 22 फरवरी से प्रारंभ होगा. इस अभियान के तहत जिले में टीकाकरण से छूटे और वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के 344 बच्चों एवं 85 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा.
टीकाकरण अभियान दो चरणों में
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों और गर्भवतियों तक पहुंचकर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 22 फरवरी से एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से चलाया जाएगा, ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को शत-प्रतिशत के स्तर तक लाया जा सके. उन्होंने इस अभियान के दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला नहीं छूटने की थीम पर कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की.
यह भी पढ़ें-हनुमानगढ़ में अनियंत्रित कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष ऐसे क्षेत्र, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण के लिए पहुंच नहीं है तथा पूर्ण टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है. सूची में उन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे, जिनको कोई भी टीका छूटा हुआ हो और जिन्हें 22 फरवरी 2021 तक का बकाया टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. अभियान की जिला ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मानिटरिंग की जाएगी.
यह है मुख्य उद्देश्य
अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण का सुदृढ़ीकरण करते हुए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना, कमजोर एवं वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण दर में सुधार लाना एवं समुदाय में टीकाकरण मांग को बढ़ाना और वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाना है. इस मिशन का उद्देश्य है, हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 22 फरवरी 2021 एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से संचालित किया जाएगा. अभियान का प्रत्येक चरण 15 कार्य दिवस का होगा और अभियान के दौरान आवश्यक कोविड 19 प्रोटोकॉल को फोलो किया जाएगा. अभियान में विभिन्न सहयोगी विभागों का सक्रिय सहयोग रहेगा.