राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला, ईंट भट्टे के पास मिली मानव हड्डी - Rajasthan News

झुंझुनू जिले में 4 दिन पहले एक 4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला सामने आया था. पुलिस को शनिवार को ईंट भट्टे के पास मानव अस्थि मिली है. आशंका जताई जा रही है कि यह अस्थि उस बच्चे की है.

Missing case of 4-year-old child in Jhunjhunu,  Rajasthan News
4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला

By

Published : Jan 23, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 12:11 AM IST

झुंझुनू.जिले में 4 दिन पहले एक 4 साल के बच्चे के गुमशुदा होने का मामला सामने आया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाशी शुरू की. शनिवार को पुलिस को ईंट भट्टों के पास अस्थियां मिली है, जो बताया जा रहा है कि बच्चे की है.

4 वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने का मामला

मंड्रेला कस्बे के नंदरामपुरा रोड स्थित इंट भट्टे से मंगलवार दोपहर एक मजदूर का चार वर्षीय पुत्र कार्तिक उर्फ काली गायब हो गया था. इसके बाद पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद मजदूर के बालक की तलाश में पुलिस जुट गई. पुलिस की टीम ने क्षेत्र के 25 किलोमीटर तक की झुग्गी झोपड़ी, घर और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन बच्चा का कोई सुराग नहीं मिल पाया.

पढ़ें-बूंदी : डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, चोर गिरोह का खुलासा...16 बाइक बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

चार दिनों तक जब पुलिस को बालक का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ईंट-भट्टे के इर्द-गिर्द तलाशी की. इसके बाद पुलिस ने वहां के मजदूरों से पूछताछ की. मजदूरों ने बताया कि वह जब काम कर रहे थे तो धम से गिरने की कुछ आवाज आई थी. इसके बाद पुलिस को शनिवार को मानव अस्थियां मिली.

शनिवार को एफएसएल के सीकर प्रभारी डॉ. विजय ने घटनास्थल से हड्डियों के अंशों को उठाया और आगे की जांच के लिए अपने साथ जयपुर लैब ले गए. उन्होंने बताया कि अंशों से जो डीएनए मिलेगा, उसको बच्चे के माता-पिता से मिलाकर देखा जाएगा और उसके बाद ही यह सुनिश्चित हो पाएगा की यह जो अंश है वह बच्चे का है या नहीं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details