सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना कस्बे में इन दिनों गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. दिनदहाड़े सिंघाना के मुख्य बाजार के पास एक नाई की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारी के साथ मारपीट कर दुकान से नकदी निकाल ली.
जानकारी के अनुसार खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के राज अस्पताल सिंघाना के पास स्थित सैलून की दुकान में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर, काम कर रहे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, बदमाशों ने जाते समय गल्ले से रुपए भी निकाल लिए.
पढ़ें-जयपुर : बोरे में बंद मिला महिला का शव, कुछ दिन पहले हुई थी लापता
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि दुकान के मालिक प्रदीप कुमार ने दुकान में तोड़फोड़, मारपीट करने और गल्ले से रुपए निकाल कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में बताया कि अमरपुरा निवासी दीपक उर्फ नाहर सिंह रुपए मांगता था. शनिवार को दिपक उर्फ नाहरसिंह ने रूपए मांगे और ना देने पर उसने देख लेने की धमकी दी.
जिसके बाद रविवार को प्रदीप किसी काम से खेतड़ी चला गया. इस दौरान दोपहर करीब साढ़े 3 बजे दुकान पर दीपक उर्फ नाहरसिंह और भैसावता कलां निवासी दीपक उर्फ टिल्लू अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पढ़ें-पाली: पारिवारिक रंजिश के चलते पूर्व सरपंच के पुत्र की हत्या
दुकान में काम कर रहा इम्तियाज उर्फ कर्ण के साथ भी मारपीट कर बदमाशों ने गल्ले में रखे 16 हजार रूपए निकाल लिए. घटना के बाद भी आरोपी दुकानदार को फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.