राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को लेने गए निजी एंबुलेंसकर्मियों से बदसलूकी - misbehaving with private ambulance

झुंझुनू के सूरजगढ़ में एंबुलेंसकर्मियों से साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, यह एंबुलेंस सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को लेने गई थी. इसी दरमियान एंबुलेंसकर्मियों के साथ यह घटना हुई.

झुंझुनू न्यूज  एंबुलेंसकर्मियों से बदसलूकी  काकोडा रोड झुंझुनू  जीवन ज्योति रक्षा समिति  बदसलूकी का मामला  Misconduct case  Jeevan Jyoti Raksha Samiti  Kakoda Road Jhunjhunu  News of Surajgarh  Jhunjhunu news
निजी एंबुलेंसकर्मियों से बदसलूकी का मामला

By

Published : Oct 23, 2020, 4:21 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ क्षेत्र में काकोडा रोड पर सड़क हादसे में घायल को लाने गई एंबुलेंसकर्मियों के साथ बदसलूकी और छीनाझपटी की घटना सामने आई है. इस दौरान आरोपियों ने एंबुलेंस गाड़ी की चाबी भी निकाल ली, जिससे घायल व्यक्ति को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस रात भर दबिश देती रही.

निजी एंबुलेंसकर्मियों से बदसलूकी का मामला

बता दें कि सूरजगढ़ क्षेत्र में कई साल से मानव सेवा का पर्याय बनने वाली और सड़क हादसों में हजारों घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाली सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के एंबुलेंस चालक और सदस्य गुरुवार रात घटना के शिकार हुए हैं. जीवन ज्योति सदस्यों को सूचना मिली थी कि काकोडा रोड पर झाझड़ियों कि ढाणी के पास हादसे की सूचना मिली थी. उसके बाद एंबुलेंस चालक और सदस्य मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके साथ बदसलूकी की.

यह भी पढ़ें:धौलपुरः महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान वहां से गुजर रहे नगरपालिका के फायर कर्मचारी नवीन कुमार के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. घायल फायर कर्मचारी को एंबुलेंसकर्मी वाहन में बैठाकर हास्पिटल ले जाने लगे तो आरोपियों ने फिर उनसे छीनाझपटी करते ही एंबुलेंस की चाबी निकालकर मौके से फरार हो गए. उसके बाद समिति सदस्यों ने निजी वाहन से घायल फायर कर्मचारी नवीन को अस्पताल भेजकर पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक के घरों में दबिश देकर एक आरोपी मोहित बावरिया को दबोच लिया और उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details