राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: मिंटू मोडासिया और प्रवीण गैंग का कुख्यात बदमाश सोनू खैरपुरा गिरफ्तार - कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

पिलानी पुलिस ने मिंटू मोडासिया और प्रवीण गैंग के कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि क्षेत्र में गैंगवार की संभावना के चलते मिंटू मोडासिया और प्रवीणिया केहरपुरा के खिलाफ विशेष टीमे बनाकर धरपकड़ की जा रही थी.

झुंझुनूं की खबर, Police Officer Madanlal Kadavara

By

Published : Sep 17, 2019, 1:44 AM IST

पिलानी/झुंझुनूं. पिलानी पुलिस ने मिंटू मोडासिया और प्रवीण गैंग के कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि क्षेत्र में गैंगवार की संभावना के चलते मिंटू मोडासिया और प्रवीणिया केहरपुरा के खिलाफ विशेष टीमे बनाकर धरपकड़ की जा रही थी. इसी क्रम में पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और हरियाणा से शातिर अपराधी सोनू खैरपुरा को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम गठन कर बदमाश सुनील उर्फ सोनू को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. बदमाश बनगोठडी ठेका फायरिंग और जानलेवा हमले में शामिल है.

पढ़ें- उपचुनाव में खींवसर की सीट गठबंधन के तहत RLP को देने की तैयारी, सतीश पूनिया तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं

इस गैंग के खिलाफ विशेष टीमों के की ओर से लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. अभी तक इस माह में इन्हीं गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दो पिस्तौल समेत 14 जिंदा कारतूस बरामद भी की जा चुकी है. इसमें एक बदमाश अंकित उर्फ संदीप हत्या और हत्या के प्रयास में हरियाणा का वांछित अपराधी था. गिरफ्तार किये गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details