पिलानी/झुंझुनूं. पिलानी पुलिस ने मिंटू मोडासिया और प्रवीण गैंग के कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि क्षेत्र में गैंगवार की संभावना के चलते मिंटू मोडासिया और प्रवीणिया केहरपुरा के खिलाफ विशेष टीमे बनाकर धरपकड़ की जा रही थी. इसी क्रम में पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और हरियाणा से शातिर अपराधी सोनू खैरपुरा को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी ने बताया कि चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम गठन कर बदमाश सुनील उर्फ सोनू को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. बदमाश बनगोठडी ठेका फायरिंग और जानलेवा हमले में शामिल है.