राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: वह भाई से मांग रही थी मोबाइल...और मां ने डांट दिया, कमरे में गई और कर ली खुदकुशी - khairunisha committed suicide

झुंझुनू में मोबाइल को लेकर हुई नोक-झोंक के बाद एक बच्ची ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल, मोबाइल लेने-देने को लेकर बच्ची के छोटे भाई से उसका झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर बच्ची की मां ने दोनों को डांट दिया था.

Jhunjhunu news  minor girl commits suicide  commits suicide news  over letting mobile  fights in brother and sister  mobile addiction  etv bharat news  suicide news
13 साल की बच्ची ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 9, 2020, 3:15 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:31 AM IST

झुंझुनू. मोबाइल की वजह से बच्चे केवल चिड़चिड़े ही नहीं, बल्कि इसकी लत के कारण खुदकुशी भी कर रहे हैं. मामला झुंझुनू शहर का है, जहां पर बुधवार (8 जुलाई) को 13 साल की एक बच्ची ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, खुदकुशी का कारण दोनों भाई-बहन में मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा था. उनके झगड़े के बाद उनकी मां ने दोनों के डांट लगा दी थी.

परिजनों ने मुताबिक मृतक खैरूनिशा के 10 साल के छोटे भाई के पास मोबाइल था, जिसे लेने के लिए वह जिद कर रही थी. लेकिन भाई ने मोबाइल नहीं दिया और आपस में झगड़ा करने लगे. इसी दौरान खैरूनिशा की मां ने लड़ाई करने पर दोनों को डांट दिया.

13 साल की बच्ची ने की खुदकुशी

खैरूनिशा नाराज होकर अपने कमरे में चली गई. कुछ देर बाद देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.

यह भी पढ़ेंःअलवर : विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

हालांकि इस घटना में परिजनों की मानें तो मृतका मानसिक रूप से बीमार थी. लेकिन यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं यह खुदकुशी केवल और केवल मोबाइल के कारण हुआ है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details