झुंझुनू.प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को सूचना केंद्र सभागार में राज्य सरकार की सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं (Mamta Bhupesh inaugurated schemes) का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि वे झुंझुनू जिले की बेटी हैं. राज्य सरकार भी जिले को लेकर कई योजनाएं बना रही है. प्रदेश के साथ-साथ झुंझुनू में विकास कार्यों को गति मिल रही है.
राज्य सरकार की योजनाओं को जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है. इसको लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि झुंझुनू जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक अलग पहचान रखता है.