राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mamta Bhupesh in Jhunjhunu : प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने राज्य सरकार की करोड़ रुपए की योजनाओं का किया लोकार्पण - etv bharat rajasthan news

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh in Jhunjhunu) झूंझुनू के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ने मंगलवार को सूचना सभागार केंद्र में राजस्थान सरकार की सैकड़ों करोड़ की योजनाओं (Mamta Bhupesh inaugurated schemes) का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि झुंझुनू प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है.

Mamta Bhupesh inaugurated schemes in Jhunjhunu
मंत्री ममता भूपेश ने झुंझुनू में किया करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण

By

Published : Dec 21, 2021, 3:55 PM IST

झुंझुनू.प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को सूचना केंद्र सभागार में राज्य सरकार की सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं (Mamta Bhupesh inaugurated schemes) का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि वे झुंझुनू जिले की बेटी हैं. राज्य सरकार भी जिले को लेकर कई योजनाएं बना रही है. प्रदेश के साथ-साथ झुंझुनू में विकास कार्यों को गति मिल रही है.

राज्य सरकार की योजनाओं को जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है. इसको लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि झुंझुनू जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक अलग पहचान रखता है.

पढ़ें. Mahendrajeet Singh Malviya in Ajmer : बड़े नेताओं का काम है हिंदू और हिंदुत्व की लड़ाई : मालवीय

चाहे वह शेखावाटी के सेठों के माध्यम से हो या फिर देश में सबसे ज्यादा शहीद देने के लिए हो. जिले के विकास को लेकर सीएम अशोक गहलोत भी कई योजनाएं बना रहे हैं. प्रदेश के विकास की गति के साथ-साथ झुंझुनू को भी जोड़ने का काम हमारी सरकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details