खेतड़ी (झुंझुनू).जिले में रविवार को खनन माफिया से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी देखने को मिली. खेतड़ी नगर थाने के जसरापुर- देवता के पास खनन माफियाओं ने खेतड़ी वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और गाड़ी को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वनकर्मियों को मारने के इरादे से उनपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया. इस संबंध में खेतड़ी नगर थाने में वन विभाग की तरफ से दो जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है.
वन विभाग पर खनन माफियाओं ने किया हमला थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग के वनपाल सत्यवीर सिंह ने ढाणा की ढाणी तन जसरापुर निवासी राजेश और राहुल के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों को जान से मारने का प्रयास, राजकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने सहित रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें :SPECIAL: तेल के दामों में जबरदस्त उछाल, अन्य राज्यों की सीमा से सटे प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि जसरापुर के पास अवैध खनन कर पत्थरों की ट्रॉली भर कर ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर वनपाल नाका सिंघाना और खेतड़ी वन विभाग की टीम मौके पर जाकर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को रोककर कब्जे में लेने लगी. इस दौरान दो भाइयों राजेश और राहुल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ढाणा की ढाणी तन जसरापुर ने पहले तो पत्थरों से जानलेवा हमला किया. फिर बिना नंबरों के ट्रैक्टर को वन विभाग के कर्मचारियों पर चढ़ाकर मारने की कोशिश की. ट्रैक्टर की टक्कर से सरकारी गाड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद एक युवक राहुल मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरे राजेश को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया.