सूरजगढ़ (झुंझुनू).केंद्रीय गृह विभाग की ओर से जारी किये गए निर्देशों के बाद राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेज रही है. इसी क्रम में झुंझुनू के सूरजगढ़ में फंसे उत्तराखंड के मजदरों और उनके परिजनों को वापस उनके घर भेजा गया. वहीं मजदूरों के चेहरों पर घर लौटने की रौनक दिख रही थी. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह का धन्यवाद भी दिया.
बता दें शुक्रवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय से क्षेत्र में फंसे उतराखंड के 27 मजदूरों की घर के लिए रवानगी की गई. सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज के बस से उत्तराखंड के तीन जिलों के 27 मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही बुहाना उपखंड के 15 मजदूरों को भी रवाना किया गया. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सूरजगढ़ से बस से इन मजदूरों को जयपुर भेजा गया है. वहां से रात को स्पेशल ट्रेन से सभी मजदूर उतराखंड के लिए रवाना हो जायेंगे.