राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुझुनू: सूरजगढ़ में फंसे उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए किया गया रवाना

झुंझुनू के सूरजगढ़ में लॉकडाउन के कारण फंसे उत्तराखण्ड के प्रवासी श्रमिकोंं को प्रशासन ने उनके घर के लिए रवाना कर दिया है. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखा किया मजदूरों को रवाना किया. ये मजदूर रात को जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए उत्तराखंड जाएंगे.

migrant laborers of uttarakhand, सुरजगढ़ में फंसे उत्तराखंड के मजदर
उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए किया गया रवाना

By

Published : May 15, 2020, 7:58 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).केंद्रीय गृह विभाग की ओर से जारी किये गए निर्देशों के बाद राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेज रही है. इसी क्रम में झुंझुनू के सूरजगढ़ में फंसे उत्तराखंड के मजदरों और उनके परिजनों को वापस उनके घर भेजा गया. वहीं मजदूरों के चेहरों पर घर लौटने की रौनक दिख रही थी. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह का धन्यवाद भी दिया.

उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए किया गया रवाना

बता दें शुक्रवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय से क्षेत्र में फंसे उतराखंड के 27 मजदूरों की घर के लिए रवानगी की गई. सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज के बस से उत्तराखंड के तीन जिलों के 27 मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही बुहाना उपखंड के 15 मजदूरों को भी रवाना किया गया. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सूरजगढ़ से बस से इन मजदूरों को जयपुर भेजा गया है. वहां से रात को स्पेशल ट्रेन से सभी मजदूर उतराखंड के लिए रवाना हो जायेंगे.

ये पढ़ें:जयपुर से हरिद्वार के लिए आज रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1350 श्रमिक पहुंचेंगे घर

लॉकडाउन में फंसे इन मजदूरों को प्रसाशन की ओर से इलाके के अलग अलग गांवो में बनाये गए अस्थाई शेल्टर होम में रखा गया था. जहां इनके खाने पीने सहित अन्य जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा था. ऐसे में इन मजदूरों की घर वापसी के बाद प्रसाशन ने राहत की सांस ली है.

उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने कहा की उतराखंड के मजदूरों की रवानगी के बाद क्षेत्र में फंसे यूपी के बरेली और मुरादाबाद संभागो के मजदूरों को शनिवार को रवाना किया जाएगा. इस अवसर नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान दाधीच और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details