झुंझुनू. राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले की महिलाओं एवं बालिकाओं की यौन अपराधों से सुरक्षा के संबंध में प्रकाशित ‘‘मेरी आवाज’’ पुस्तिका का विमोचन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गत वर्ष अक्टूबर में प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ बढ़ रहे यौन अपराधों को नियंत्रित करने एवं उन्हें इस संबंध में कानूनी अधिकारों से अवगत कराने के लिए प्रदेषभर में एक व्यापक कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया था.
इसी क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रदेश के सभी जिलों में ‘‘मेरी आवाज’’ कार्यक्रम गत वर्ष 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाने के आदेश प्रदान किए थे. इन्हीं आदेशों की पालना में भी कईं जागरूकता कार्यक्रम जैसे गोष्ठियां, नुक्कड नाटक, रैलियां, पोस्टर विमोचन, लघु फिल्म प्रतियोगिता, ऑनलाईन वेबिनार आदि स्कूल/कॉलेजों और प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा पुलिस थाना स्तर पर आयोजित किये गए.
पढ़ें:'तन सिंह चौहान ने फर्श से अर्श तक का सफर किया तय, हमेशा जरूरतमंदों की मदद की'
जागरूकता कार्यक्रों के साथ पुस्तक की आवश्यकता
इन जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही इस बात की आवश्यकता महसूस की गई कि क्यों न आम नागरिकों को महिला अपराधों संबंधी कानूनी जानकारियां, यौन अपराधों से बचने के लिए गाइडलाइन, जिले के सभी पुलिस थानों एवं पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर, महिला हेल्प डेस्क, अपराध की शिकायत कैसे करें, पीड़ित को प्राप्त होने वाली सहायता राशि आदि तथ्यों का संकलन कर एक लघु-पुस्तिका जारी की जाए. ऐसी पुस्तिका जो हार्ड कॉपी एवं इंटरनेट पर भी आसानी से उपलब्ध हो जिसे पढ़कर जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश के समस्त नागरिक लाभान्वित हो सकें और प्रदेश में यौन अपराधों में कमी लाई जा सके, जिसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता हो.
पढ़ें:आदिवासियों को हिंदू नहीं मानने वालों को भाजपा एसटी मोर्चे ने मीन जयंती के जरिए दिया जवाब, भाजपा मुख्यालय में पहली बार हुआ ये आयोजन
पुस्तक तैयारी में इनका रहा खास योगदान
पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन आवाज कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार एवं लघु पुस्तिका 'मेरी आवाज' के प्रकाशन में महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक विप्लव न्यौला, लोकेन्द्र दादरवाल सीओ सिटी, अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक एसपी ऑफिस, बुद्धि प्रसाद उपनिरीक्षक, डॉ. भावना शर्मा शिक्षाविद्, उमाशंकर महमिया संयोजक झुंझुनू नागरिक मंच, उमर कुरैशी संयोजक लॉयन्स क्लब, तहसीन अली कुरैशी संयोजक हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप, इब्राहिम खान संयोजक मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट, खादिम हुसैन खोखर, मोहम्मद सफी कुरैशी संयोजक अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी, जाकिर अब्बासी ’’दिलबर’’ पार्श्व गायक का कार्य सराहनीय रहा. जिन्हें पुस्तिका विमोचन के साथ ही प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. इसके अलावा उपनिरीक्षक बुद्धि प्रसाद की लघु पुस्तिका 'मेरी आवाज' के प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका रही.